Rajasthan: एसआई भर्ती को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आज करने जा रही है ऐसा, हनुमान बेनीवाल ने बोल दी है ये बात

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से आज दोपहर 1 बजे की राजधानी जयपुर के जालूपुरा स्थित हनुमान बेनीवाल के आवास पर 21 जिलों की बैठक आयोजित की जाएगी। आज होने वाली इस बैठक में आरएलपी के पुर्नगठन, एसआई भर्ती को रद्द करने के लिए चल रहे आंदोलन की आगामी रणनीति सहित कई विशेष मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस बात की जानकारी आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी इन जिलों के लिए जयपुर में कर रही है बैठक
उन्होंने एक्स के माध्यम से बताया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार के सदस्यों की मंगलवार को दोपहर 1 बजे जयपुर के जालूपुरा स्थित आवास पर जयपुर, सीकर, चुरू, झुंझुंनं,अलवर, भरतपुर, करौली, टोंक,सवाईमाधोपुर,अजमेर, डीडवाना -कुचामन, दौसा, ब्यावर, कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली -बहरोड़, धौलपुर, डीग जिलों की बैठक लूंगा।

इन मुद्दों पर की जाएगी चर्चा
इस बैठक में पार्टी के संगठन के पुर्नगठन, एसआई भर्ती को रद्द करने के लिए चल रहे आंदोलन की आगामी रणनीति सहित कई विशेष मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

बैठक में हिस्सा लेंगे आरएलपी के ये पदाधिकारी
पार्टी के गठन से पूर्व तथा पार्टी के गठन के बाद से आरएलपी परिवार के साथ जुड़े सभी सदस्य, पार्टी के संस्थापक पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, सदस्यता अभियान के संयोजक व सहयोगी, इन जिलों से पार्टी के पंचायत समिति सदस्य,जिला परिषद सदस्य,नगरीय इकाइयों के सदस्य,नगरीपालिका चेयरमैन, प्रधान, उप -प्रधान आदि अवश्य रूप से भाग लेवे। शेष सभी जिलों की बैठक 07 मई 2025 को जयपुर के जालूपुरा स्थित आवास पर ही रखी गई है।

PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें