Rajinikanth ने पीएम मोदी को लेकर दे दिया है बड़ा बयान, कहा-मुझे भरोसा है कि...

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने देश को बड़ा दर्द दिया है। इस हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस पर बॉलीवुड के दिग्गजों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। अब सुपरस्टार रजनीकांत ने वल्र्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 में हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है।

खबरों के अनुसार, बॉलीवुड और दक्षिण भारत के स्टार अभिनेता रजनीकांत ने इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है। कार्यक्रम में रजनीकांत ने पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा करते हुए बोल दिया कि प्रधानमंत्री जी एक योद्धा हैं। वह किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं।

उन्होंने ये भी बोल दिया कि मुझे भरोसा है कि प्रधानमंत्री जी वापस जम्मू-कश्मीर में शांति लाएंगे और हमारे देश को गौरव दिलवाएंगे। इस कार्यकम में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता जैकी श्रॉफ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पीडि़तों को श्रद्धांजलि दी।

PC:bollywoodbubble
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें