Phalgam Attack के बाद घुटनों पर आया पाकिस्तान, ट्रंप के आगे गिड़गिड़ाने के साथ...

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। भारत में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव भी बढ़ता जा रहा है। एक ओर भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान पर लगातार एक के बाद एक प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पाकिस्तान अकेला और अलग-अलग पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इन सबके बीच खबर आई है कि अमेरिका में मौजूद पाकिस्तान के राष्ट्रीय दूत ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से अनुरोध किया है कि वह कश्मीर में हुए हमले को लेकर भारत के साथ बढ़ते तनाव को कम करने में मदद करें। राजदूत ने यह भी साफ किया कि वह भारत जैसे बड़े देश के साथ लड़ाई नहीं लड़ना चाहता है।

ट्रंप की तारीफ और फिर

पाकिस्तान के राजदूत रिजवान ने एक अमेरिकी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बताया कि पाकिस्तान किसी भी बड़े देश से उलझना नहीं चाहता है। उन्होंने पहले तो अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की जी भर की तारीफ की और कहा कि वह दुनिया में शांति का पैगाम देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को भी काम करने में प्रेसिडेंट का महत्वपूर्ण योगदान होगा।

एक बार फिर परमाणु सक्षम होने की बात

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी तनाव बढ़ता है तो पाकिस्तान हमेशा से दोनों देशों को परमाणु सक्षम बताते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुहार लगता है। पहलगाम हमले के बाद भी कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिल रहा है जहां पाकिस्तान के अलग-अलग नेताओं द्वारा दोनों देशों को परमाणु सक्षम बताकर तनाव कम करने की फरियाद लगाई जा रही है।

PC : LiveHindustan