IPL 2025: युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में दूसरी बार हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Hero Image

खेल डेस्क। युजवेंद्र चहल (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (72) रन की तूफानी पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने बुधवार को खेले गए आईपीएल 2025 के मैच में पांच बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स को चार विकेट से शिकस्त दी।

युजवेंद्र चहल की इस संस्करण की पहली हैट्रिक के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स 19.2 ओवरों में केवल 190 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में पंजाब किंग्स ने छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। युजवेंद्र चहल ने मैच में चार ओवरों में 32 रन देकर चार विकेट झटके। युजवेंद्र चहल की ये इस सीजन की पहली और आईपीएल इतिहास की कुल दूसरी हैट्रिक है।

उन्होंने 19वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद में उन्होंने क्रमश: दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को पवेलियन की राह दिखाकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसी ओवर की दूसरी गेंद पर चहल ने कप्तान धोनी को भी आउट किया था। इस प्रकार उन्होंने एक ही ओवर चार विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की।

अमित मिश्रा और युवराज सिंह के क्लब में हुए शामिल
हैट्रिक लेने के साथ ही चहल अमित मिश्रा और युवराज सिंह के क्लब में शामिल हो गए हैं। चहल अब आईपीएल में अमित मिश्रा (3) और युवराज (2) के बाद एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज भी बन गए। विशेष बात ये रही कि आईपीएल मेंचहल की दोनों हैट्रिक एक ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर आई हैं। वहीं दोनों बार इस भारतीय स्पिन गेंदबाज ने आईपीएल ओवर में 4 विकेट लिए हैं।

PC:espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें