कार बाजार में मचेगा तहलका! अगस्त 2025 में Mahindra और Mercedes समेत 8 बड़ी कंपनियां उतारेंगी दमदार मॉडल, देखे लिस्ट
भारत में ऑटोमोबाइल उद्योग लगातार तेज़ी पकड़ रहा है। हर महीने कार कंपनियां अपने नए मॉडल पेश और लॉन्च कर रही हैं। ताकि ग्राहकों को ज़्यादा फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर डिज़ाइन मिल सके। अब अगस्त 2025 में भी कई दिग्गज वाहन निर्माता अपनी नई कारों को बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि अगस्त में भारत में कौन सी कारें लॉन्च हो सकती हैं।
वोल्वो XC60 फेसलिफ्ट
वोल्वो द्वारा पेश की गई XC60 का फेसलिफ्ट मॉडल 1 अगस्त 2025 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा। इस SUV को कंपनी कई बदलावों के साथ पेश करेगी।
मर्सिडीज बेंज AMG CLE 53 कूपे
मर्सिडीज की AMG CLE 53 कूपे भारत में 12 अगस्त को लॉन्च होगी। इसमें बेहद पावरफुल इंजन और फीचर्स होने की उम्मीद है। साथ ही, इसके इंटीरियर में नई तकनीक देखने को मिल सकती है।
विनफास्ट VF 7
विनफास्ट अपनी इलेक्ट्रिक SUV VF7 को अगस्त के मध्य तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसे जनवरी 2025 में ऑटो एक्सपो के दौरान भारत में पेश किया था। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे।
रेनॉल्ट काइगर फेसलिफ्ट
काइगर को भी रेनॉल्ट ने सब-फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में पेश किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका फेसलिफ्ट मॉडल भी अगस्त के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
महिंद्रा 4 एसयूवी पेश करेगी
महिंद्रा भी सोशल मीडिया के जरिए लगातार जानकारी दे रही है कि वह 15 अगस्त 2025 को बाजार में नई एसयूवी (महिंद्रा के नए मॉडल) पेश करने की तैयारी कर रही है। इनमें महिंद्रा विजन एस, विजन एसएक्सटी, विजन टी और विजन एक्स शामिल हैं। फिलहाल, इन वाहन निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।