बेटे के सुसाइड से आहत मां और बहन ने खाया जहर, तीनों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से यहां हंगामा मच गया है। मां की डांट से क्षुब्ध एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे की हालत देखकर मां-बेटी ने भी जहर पी लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान बेटी की भी मौत हो गई। मां की हालत गंभीर होने पर उपचार किया जा रहा है। आज गुरुवार को इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। युवक के पिता की भी 10 साल पहले मौत हो गई थी। मृतक मुंबई में मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। माँ ने अपने बेटे को दवा लेने न जाने के लिए डांटा। यह पूरी घटना हरपुर बुदहट क्षेत्र के कुचडेहरी गांव में घटी।
मां की डांट से दुखी होकर बेटे ने तौलिए से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद मां ने उसे कई बार आवाज लगाई लेकिन जब कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो मां चिंतित हो गई। उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी और जब पड़ोसियों ने कमरे में देखा तो उसे फांसी पर लटका हुआ पाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। मां और बहन शव से लिपटकर रोती रहीं। इसके बाद मां और बेटी ने जहर पी लिया और दर्द से तड़पने लगीं। इसके बाद गांव वाले उसे अस्पताल ले गए। वहां पहले मृतक युवक की बहन की इलाज के दौरान मौत हो गई।
फिर गुरुवार को मृतक युवक की मां का भी निधन हो गया। मृतक युवक 7 दिन पहले ही मुंबई से घर लौटा था। मृतक के पिता की मृत्यु 10 वर्ष पूर्व हो गई थी। मृतक मोहित बुधवार को अपनी मां कौशल्या देवी और बहन सुप्रिया के साथ दवा लेने हरपुर जा रहा था। रास्ते में उसका अपनी मां से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद मोहित गुस्से में घर वापस जाने लगा तो उसकी मां ने पूछा कि तुम कहां जा रहे हो। जिस पर बेटे ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद मां-बेटी वहां से चले गए और मोहित घर लौट आया और अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली।
मां और बेटी की भी मौत हो गई।
इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आपसी विवाद के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब मां-बेटी घर पहुंचीं तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। इससे दुखी होकर मां-बेटी ने जहरीला पदार्थ पी लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।