WTC Final 2023 :कौन होगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर? शुभमन का कट सकता है पत्ता

Hero Image

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 7 से 11 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंने वाली है। खिताबी मैच के तहत रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया की कमान तो होगी ही साथ ही वह बतौर ओपनर भी टीम के लिए अपना योगदान देते नजर आएंगे। रोहित शर्मा के साथ वैसे तो पारी आगाज करने के सबसे बड़े दावेदार शुभमन गिल ही नजर आते हैं।

MS Dhoni की वायरल फोटो ने मचाया तहलका, हाथ में भगवत गीता और चेहरे पर मुस्कान



बता दें कि शुभमन गिल ने पहले भी टेस्ट क्रिकेट के तहत रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया है। वैसे भी शुभमन गिल हाल ही में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही पारी का आगाज करेंगे।वैसे एक धाकड़ खिलाड़ी ऐसा नजर आ रहा है जो ओपनिंग में शुभमन गिल का पत्ता काटकर रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कर सकता है। बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं।

WTC Final 2023 से पहले Team India में अचानक हुआ ये बदलाव, हो गया बड़ा ऐलान

बता दें कि ईशान किशन टीम इंडिया के लिए ओपन कर चुके हैं। बता दें कि ईशान किशन एक प्रतिभावान बल्लेबाज हैं।वह विस्फोटक बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं। वैसे भी कई दिग्गज खिलाड़ी उनकी बल्लेबाजी क्षमताओं को देखते हुए मौका देने की वकालत कर रहे हैं।

IPL 2023 Final: ये स्टार खिलाड़ी निकला गुजरात टाइटंस का सबसे बड़ा गुनहगार, खुलासे से मची सनसनी



हालांकि कप्तान रोहित शर्मा  के लिए यह बहुत ही मुश्किल फैसला होगा कि वह शुभमन गिल पर ईशान किशन को तरजीह दें। टीम इंडिया के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला काफी अहम है।ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा गलती करने से बचना चाहेंगे।