शेयर बाजार में जोरदार तेजी, आज इन निवेशकों की होगी चांदी, इन स्टॉक पर रखें नजर

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market India) ने तेजी के साथ ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (बीएसई सेंसेक्स) खुलते ही करीब 400 अंक उछल गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (एनएसई निफ्टी) भी 120 अंक की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। इस दौरान इंडसइंड बैंक से लेकर टाटा मोटर्स तक के शेयरों में तेजी देखी गई।
मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद स्तर 80,218.37 की तुलना में 80,396.92 के स्तर तक उछला और कुछ ही देर में करीब 450 अंकों की बढ़त के बाद 80,661.31 के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया. सेंसेक्स की तरह एनएसई निफ्टी भी हरे निशान में अपने पिछले बंद स्तर 24,328.50 से बढ़कर 24,370.70 पर खुला और फिर करीब 120 अंक बढ़कर 24,442.25 पर पहुंच गया।
मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच करीब 1,680 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त के साथ हरे क्षेत्र में कारोबार शुरू किया, जबकि मंगलवार को गिरावट के साथ शुरुआत करने वाले 405 कंपनियों के शेयर लाल क्षेत्र में रहे। इसके अलावा 135 कंपनियों के शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ और उनकी ओपनिंग सपाट रही।
कल सूचकांक रॉकेट की तरह चला। आपको बता दें कि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Share) के शेयरों में मजबूती दिखी और इसमें 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। रिलायंस के समर्थन से शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 1005.84 अंक या 1.27% बढ़कर 80,218.37 पर बंद हुआ। तो वहीं निफ्टी ने भी शुरुआत से अंत तक अपनी तेजी बरकरार रखी और 289.15 अंक यानी 1.20% ऊपर 24,328.50 के स्तर पर बंद हुआ।
आज शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में ये 10 शेयर तेजी से भागे. मजबूती के साथ खुलने वाले शेयरों में लार्जकैप कंपनियों में इंडसइंड बैंक शेयर (2%), टाटा मोटर्स शेयर (1.82%), रिलायंस शेयर (1.60%), भारती एयरटेल शेयर (1.45%) शामिल थे। इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में शामिल बंधन बैंक शेयर (4.14%), मझगांव डॉक शेयर (3.80%), यूको बैंक शेयर (3.52%) बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
वहीं, आईजीएल के शेयर में भी करीब 3 फीसदी की तेजी रही। स्मॉलकैप कैटेगरी में शामिल शेयरों की बात करें तो पीएनबी हाउसिंग शेयर 9.52% और आरपीजी लाइफ शेयर 8.92% ऊपर कारोबार कर रहे थे।