'मेरा नाम लिया तो केस कर दूंगा', युवराज सिंह एंड कंपनी के 'तमाचे' से तिलमिलाया पाकिस्तान

Hero Image

वर्ल्ड चैंपियंस लीग (WCL) में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक्शन मोड में आ गया है। PCB ने एक नया आदेश जारी कर साफ कर दिया है कि अब किसी भी प्राइवेट लीग में टीम के नाम के साथ पाकिस्तान का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। PCB ने यह फैसला WCL में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी टीम के खिलाफ खेलने से इनकार करने के बाद लिया है। WCL में भारतीय चैंपियंस टीम ने पाकिस्तान चैंपियंस के साथ लीग और सेमीफाइनल मैच का बहिष्कार किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, PCB के निदेशक मंडल की बैठक में WCL विवाद पर विस्तार से चर्चा हुई। ऐसे में इस उच्च स्तरीय बैठक के बाद अधिकारियों ने माना कि WCL में भारतीय खिलाड़ियों का दो बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करना देश के नाम का अपमान है। यही वजह है कि अब किसी भी प्राइवेट लीग में पाकिस्तान नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

पाकिस्तान चैंपियंस टीम WCL के फाइनल में पहुँच गई है

आपको बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस टीम सेमीफाइनल खेले बिना ही फाइनल में पहुँच गई है। पाकिस्तान का सेमीफाइनल मुकाबला भारत चैंपियंस के साथ था। ऐसे में अब फाइनल मैच में पाकिस्तान चैंपियंस रविवार को दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस से भिड़ेगा। ऐसे में फाइनल मैच तक टीम के नाम के साथ पाकिस्तान नाम का इस्तेमाल होता रहेगा।

पीसीबी ने कहा, 'पाकिस्तान नाम का इस्तेमाल करने पर सभी तरह के संगठनों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। पीसीबी को क्रिकेट आयोजनों के लिए इसके इस्तेमाल की अनुमति देने का पूरा अधिकार है। ऐसे में वह लीग और संगठन की अखंडता को प्रतिष्ठापूर्ण मानता है।' इस तरह अब किसी भी लीग में पाकिस्तान नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।