कांग्रेस का नाम बदलकर पाकिस्तान आधारित पार्टी कर देना चाहिए… INC पर अचानक क्यों भड़क गए शहजाद पूनावाला?

Hero Image

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि अब कांग्रेस का नाम बदलकर पाकिस्तान आधारित पार्टी (Pakistan Based Party) कर देना चाहिए।

पूनावाला ने कहा कि एक ओर राहुल गांधी सर्वदलीय बैठक में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी के नेता हिंदू पीड़ितों का मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या पीड़ित झूठ बोल रहे हैं? उन्होंने कांग्रेस की दोहरी नीति पर भी करारा प्रहार करते हुए कहा, “कांग्रेस ने एक बार फिर वोट बैंक की राजनीति को राष्ट्रीय नीति पर हावी होने दिया है। वडेट्टीवार वही नेता हैं जिन्होंने 26/11 मुंबई हमले के समय भी पाकिस्तान को क्लीन चिट दी थी। आखिर कांग्रेस पाकिस्तान के लिए नरमी दिखाने में कितनी दूर जाएगी?”

पूनावाला ने जारी किया वीडियो बयान
एक अन्य वीडियो में शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता लगातार पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की होड़ में लगे हैं। पूनावाला का कहना है कि, “पहले एनसीपी-शरद पवार गुट के अनिल देशमुख ने पाकिस्तान को लेकर बयान दिया और अब विजय वडेट्टीवार कहते हैं कि सरकार जिम्मेदार है, पाकिस्तान नहीं। क्या आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को मारा, इसका कोई सबूत है?”

मुख्तार अब्बास नकवी का भी कांग्रेस पर तंज
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, “कुछ लोग पाकिस्तान के प्रॉक्सी पार्टनर बनने की होड़ में लगे हैं। यह न तो उनके हित में है और न ही देश के हित में। जब पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई की मांग कर रहा है, तब ये कैसी राजनीतिक चालें चल रहे हैं?”

क्या कहा था विजय वडेट्टीवार ने?
महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक विजय वडेट्टीवार ने पीड़ितों की गवाही पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, “आतंकियों के पास इतना समय नहीं होता कि वे धर्म पूछें। आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और दोषियों को सजा देनी चाहिए।”

देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

वडेट्टीवार ने यहां तक कहा कि, “अगर सरकार युद्ध के लिए तैयार है तो युद्ध करे, सिर्फ बातें करने से कुछ नहीं होगा। पाकिस्तान का पानी रोकने की बात करते हैं, लेकिन इसमें 20 साल लग जाएंगे।”