जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समूह की दीदियों के साथ आजीविका संवर्धन संगोष्ठी कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Hero Image

बरेली, 12 मई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में विगत दिवस संजय कम्यूनिटी हाल में स्वयं सहायता समूह की दीदियों का आजीविका संवर्धन संगोष्ठी कार्यक्रम का माँ सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर एवं माल्यापर्ण कर शुभारम्भ हुआ।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि बरेली जनपद में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बहुत सी वस्तुएं बनाई जा रही है यह बहुत अच्छी बात है, परन्तु इसमें अभी और सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि आप सभी दीदियां अपने-अपने प्रोडक्टस की गुणवत्ता को सुधारे और अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें जिससे अन्य जनपदों में भी आपके प्रोडक्स की मांग बढ़े।

उन्होंने कहा कि अगर हमारे देश की नारी सशक्त होगी तभी हमारा देश भी आगे की ओर बढ़ेगा। उन्होने बताया कि हर विकास खण्ड में एक बारात घर भी बनाया जायेगा जिसके संचालन हेतु स्वयं सहायता समूह की दीदियों को रखा जायेगा जिससे कि आपका रोजगार चल सके। उन्होंने दीदियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग गारमेण्ट्स को इस प्रकार से बनाए जिससे कि बाजार में आपकी बिक्री अधिक से अधिक हो सके और मुनाफा भी हो और आप लोग अपने व्यापार को इस प्रकार बढ़ाये कि कल को आप नौकरी मांगने वाले नही बल्कि देने वाले बने।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि कुछ दीदियों को अच्छी किस्म की सिलाई मशीन दे दी जाए जिससे कि वह अपना सिलाई कढाई का कार्य कर सकें। पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि यहां पर दुग्ध का व्यापार अधिक प्रचलित है जिसके लिए कुछ दीदियों को अच्छी नस्ल की गाय तथा भैंस दें जिससे कि उनका व्यापार चल सके। उन्होने कहा कि हमारा यह पूरा प्रयास रहेगा कि आप लोग मजबूत बने और घर से बाहर निकलकर अपने व्यापार को और अधिक बढाए।

इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर डी.सी. एन.आर.एल.एम योगेन्द्र भारती, पशु चिकित्सा अधिकारी डा मनमोहन पाण्डे, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. रंजीत सिंह, जिला उद्यान अधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित समस्त स्वयं सहायता समूह की दीदियां उपस्थित रहीं।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सकसेना की रिपोर्ट

The post appeared first on .