जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री योजना में प्रगति लाने की दृष्टि से संबंधितो के साथ की समीक्षा बैठक
बरेली,12मई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने विगत दिवस फार्मर रजिस्ट्री योजना में प्रगति लाने की दृष्टि संबंधित अधिकारियों के समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की।
बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि आँवला सी.एस.सी पर फार्मर आई.डी. रजिस्ट्रेशन कम हो रहा है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उपजिलाधिकारी आंवला को निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष किसानों का फार्मर अई.डी. में रजिस्ट्रेशन शत प्रतिशत कराए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, पंचायत सहायकों तथा उपजिलाधिकारियां को निर्देश दिये कि लगातार सी.एस.सी का भ्रमण करते रहें तथा इसकी रिपोर्ट भी लेते रहें।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये गए कि इसकी लगातार समीक्षा की जाये। बैठक में पाया गया कि 23 दिनों में एस.डी.ओ नवाबगंज ने सिर्फ 1 ही फार्मर आई.डी बनाई जो कि सही नही है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये दण्डवत कार्यवही के निर्देश दिये।
.
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को फार्मर आई.डी के प्रति जागरुक करें तथा गांव में कैम्प लगाकर भी किसानों की फार्मर आई.डी बनाई जाये। जिन विकास खण्डों, ब्लाकों में फर्मर आई.डी बनाने का कार्य धीमा चल रहा है वहां पर 7 दिन के भीतर सुधार किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, उप निदेशक कृषि अभिनन्दन सिंह, जिला कृषि अधिकारी ऋतुशा तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे ।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
The post appeared first on .