CUET PG 2023 Exam City Slip: सीयूईटी-पीजी की एग्जाम सिटी स्लिप जारी हुई,करें चेक

Hero Image

NTA Releases CUET PG 2023 Exam City Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET-PG) की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. वें उम्मीदवार जिन्होंने इस साल की सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए फॉर्म भरा हो, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी कोड डालकर लॉगिन करना होगा.

CMAT Result 2023: एनटीए ने नतीजे जारी कियें, इस लिंक से चेक करें स्कोरकार्ड CUET PG exam city slip 2023: सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी स्लिप ऐसे करें डाउनलोड
  • सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर 'CUET-PG 2023 city intimation slip' लिंक पर टैप करें.

  • यह लिंक आपको सिटी स्लिप डाउनलोड लिंक पर रीडायरेक्ट करेगा.

  • अब दिए गए स्थान पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें.

  • ऐसा करने पर सीयूईटी पीजी 2023 एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • अब इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर संभाल कर रख लें.

एग्जाम कब

सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023 का आयोजन 5 से 12 जून 2023 के बीच किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक. बता दें कि परीक्षा के दिन से तीन से चार दिन पहले एनटीए परीक्षा के प्रत्येक फेज के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा.

177 यूनिवर्सिटीज में मिलेगा दाखिला

इस साल सीयूईटी पीजी 2023 में कुल 177 विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं. यूजीसी अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार द्वारा जारी डेटा के अनुसार, इनमें 38 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं, 40 राज्य विश्वविद्यालय हैं, 10 सरकारी संस्थान हैं और 89 'अन्य' (डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज) श्रेणी में हैं.