Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी लिस्ट
अगर आप Xiaomi, Redmi या POCO का स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं, तो ये जानकारी आपके काम की है. कंपनी ने कुछ पुराने स्मार्टफोन्स को ऐसी लिस्ट में डाल दिया है, जिनमें अब कोई भी सॉफ्टवेयर अपडेट या ऑफिशियल सपोर्ट नहीं दिया जाएगा. इसका मतलब अब ये स्मार्टफोन्स अपडेट के मामले में पीछे रह जाएंगे.
क्या है End-of-Life (EOL) लिस्ट?Xiaomi टाइम टू टाइम एक लिस्ट जारी करता है जिसमें उन डिवाइस के नाम होते हैं, जिन्हें कंपनी की तरफ से कोई सॉफ्टवेयर सपोर्ट नहीं दिया जाएगा. इसे EOL यानी End-of-Life लिस्ट कहा जाता है. इस बार की इस लिस्ट में Xiaomi, Redmi और POCO के कई पॉपुलर स्मार्टफोन शामिल हो चुके हैं.
शाओमी HyperOS 3 अपडेट पर काम कर रही है. कंपनी पुराने मॉडल्स को सपोर्ट लिस्ट से बाहर करने और अपने लेटेस्ट HyperOS 3 सॉफ्टवेयर अपडेट की तैयारी में भी जुटी हुई है. नया अपडेट Android 16 पर बेस्ड होगा. शुरुआत में Xiaomi 15 और Xiaomi 14T Pro जैसे नए मॉडल्स के लिए शुरू किया गया है.
इन फोन को अब नहीं मिलेगा अपडेटGizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi ने जिन डिवाइसेज को EOL लिस्ट में डाल दिया है. इस लिस्ट में
कंपनी इन डिवाइस को सितंबर 2025 तक सिक्योरिटी पैच अपडेट देती रहेगी. लेकिन इन मॉडल्स में कोई नया MIUI, HyperOS या Android वर्जन जारी नहीं किया जाएगा. कई यूजर्स को HyperOS 2 तक का अपडेट भी नहीं मिला है और अब वे पूरी तरह से सॉफ्टवेयर सपोर्ट से बाहर हो चुके हैं.
Xiaomi फिलहाल अपने नए HyperOS 3 को एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड है. लेकिन कंपनी ने ये क्लीयर नहीं किया है कि ये अपडेट किन-किन स्मार्टफोन मॉडल्स में दिया जाएगा. कब शुरू किया जाएगा.