शुभमन गिल के टैलेंट पर शक करने वालों… गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब
Gautam Gambhir on Shubman Gill: शुभमन गिल जब राहुल द्रविड़ की कोचिंग में इंडिया अंडर 19 खेल रहे थे, तब भी उनके टैलेंट पर किसी को शक नहीं था. और, अब जब वो भारत की सीनियर टेस्ट टीम के कप्तान हैं, तब भी उनकी काबिलियत पर शक करने की कोई गुंजाइश नहीं दिखती. फिर भी जिन्हें उन पर संदेह है, उन्हें टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर का ये जवाब सुन और पढ़ लेना चाहिए. गौतम गंभीर ने गिल की काबिलियत के खिलाफ बोलने वालों को आड़े हाथ लेते हुए, उन्हें करारा जवाब दिया है.
अब सवाल है कि टीम इंडिया के हेड कोच ने अपने कप्तान को लेकर कहा क्या? गंभीर ने गिल का बखान तो किया ही लेकिन ऐसा करते हुए उनके खिलाफ बोलने वालों की क्रिकेट समझ पर भी सवाल खड़े कर दिए. गौतम गंभीर ने कहा कि पहले तो ये जान लीजिए कि शुभमन गिल के टैलेंट पर किसी को भी शक नहीं है. और, जिन्हें शक है, उन्हें बस क्रिकेट बोलना आता है. उसकी समझ नहीं है.
गंभीर ने आगे कहा कि शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक जो किया है, उसे लेकर ड्रेसिंग रूम में किसी को कोई हैरानी नहीं है. और अगर वो इतना परफॉर्म नहीं भी करते तो भी उनके टैलेंट पर कोई शक या सवाल नहीं होता. क्योंकि, जो क्रिकेट देखते हैं, समझते हैं, उन्हें पता है कि किस तरह का टैलेंट शुभमन गिल में है. और, अच्छी बात ये है कि वो उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं.
क्रीज पर गिल सिर्फ एक बल्लेबाज होते हैं, कप्तान नहीं- गंभीर#WATCH | #INDvsENG Fourth Test ends in a draw | On Captain Shubman Gill, Head Coach of the Indian Team Gautam Gambhir says, “No one had any doubt on Shubman Gill’s talent. Those who had doubts, they only speak cricket but cannot understand cricket… Those who understand Cricket pic.twitter.com/1lZDPvfx79
— ANI (@ANI)
गंभीर के मुताबिक जो लोग ये कहते हैं कि कप्तानी का दवाब है, गिल के साथ ऐसा नहीं है. वो जब फील्ड पर बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो सिर्फ एक बैट्समैन वाली सोच के साथ. क्रीज पर एक बल्लेबाज शुभमन खेल रहा होता है ना कि एक कप्तान.
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने में शुभमन गिल का रोल अहममुश्किल हालातों में भारत अगर मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा तो उसमें शुभमन गिल के बल्ले से निकले शतक की अहम भूमिका रही. पहली पारी में इंग्लैंड के 311 रन की बढ़त ले लेने के बाद भारत पर हार का खतरा साफ मंडरा रहा था. भारत की इस मुश्किल को दूसरी पारी के पहले ही ओवर में गिरे बैक टू बैक दो विकेटों ने और बढ़ा दिया था. ऐसे में शुभमन गिल ही थे जिन्होंने दूसरी पारी में क्रीज पर उतरकर केएल राहुल के साथ खूंटा गाड़ दिया.
पहली पारी में सिर्फ 12 रन बनाने वाले शुभमन गिल ने सेकंड इनिंग में 238 गेंदों का सामना करते हुए बेशकीमती 103 रन बनाए, जिसके बूते भारत टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने की दिशा में कदम बढ़ाने में ना सिर्फ कामयाब हुआ बल्कि उसमें सफलता भी हासिल की. शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 722 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 4 शतक भी जड़े हैं.