बेईमानी पर उतरा इंग्लैंड, मैनचेस्टर टेस्ट में भारत को हराने के लिए गेंद से की छेड़छाड़, इस VIDEO ने खोली पोल

Hero Image

शुभमन गिल और केएल राहुल ने ओल़्ड ट्रैफर्ड की पिच पर अपने पांव क्या जमाए, इंग्लैंड तो बेईमानी पर उतर आया. मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो गेंद के साथ छेड़छाड़ यानी बॉल टेम्परिंग करते नजर आ रहे हैं. ब्रायडन कार्स का वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है, जिसे लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कमेंट्री के दौरान पॉइंट आउट भी किया था.

मैनचेस्टर टेस्ट में चौथे दिन की घटना

अब सवाल ये है कि मैनचेस्टर टेस्ट में ब्रायडन कार्स ने गेंद से छेड़छाड़ की कब? तो ये पूरी घटना चौथे दिन के खेल की है. भारत की दूसरी पारी के 12वें ओवर के दौरान शुभमन गिल ने ब्रायडन कार्स को बैक टू बैक चौके लगाए, जिसके बाद कार्स गेंद से छेड़छाड़ करते दिखे.

English team is Ball Tampering?#INDvsENG #BallTampering pic.twitter.com/Pb020N6AWe

— Forever_Kafir (@Ravi_s33)

ब्रायडन कार्स ने गेंद को जूते से दबाया

हुआ ये कि ब्रायडन कार्स ने अपने फॉलो-थ्रू में गेंद को अपने पैर से रोक लिया. ये बुरा नहीं था क्योंकि ऐसा अमूमन गेंदबाज करते हैं. लेकिन, उसके बाद झुककर उसे पकड़ने या फुटबॉलरों की तरह उसे ऊपर उछालने की बजाय, उन्होंने गेंद को जूते के नीचे दबा दिया.

रिकी पॉन्टिंग ने भी ब्रायडन कार्स की हरकत को किया नोटिस

रिकी पॉन्टिंग की नजर ब्रायडन कार्स की उसी हरकत पर पड़ी. उन्होंने पाया कि कार्स गेंद के एक हिस्से को जूते से रगड़कर खराब करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि रिवर्स स्विंग हासिल किया जा सके. स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर लाइव टिप्पणी करते हुए पॉन्टिंग ने कहा कि वो ब्रायडन कार्स का आखिरी ओवर था, जहां वो अपने फॉलो-थ्रू में ऐसा करता है. गेंद को रोकता है और… ऊप्स! गेंद के चमकदार हिस्से पर स्पाइक्स के कुछ बड़े निशान बना देता है.