India Women vs Pakistan Women: न हाथ मिलेंगे, न मिलेंगे 'लेवल', टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान फिर करेगी सरेंडर
Women’s World Cup IND-W vs PAK-W: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों का सिलसिला खत्म हुआ ही था कि अब फिर से भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर टकराने वाले हैं. एशिया कप 2025 के फाइनल के ठीक 7 दिन बाद रविवार 5 अक्टूबर को आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लीग राउंड में भारत और पाकिस्तान भिड़ने जा रहे हैं. इस मुकाबले का नतीजा क्या होगा, ये तो खेल पूरा खत्म होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि टीम इंडिया ही जीत की ज्यादा बड़ी दावेदार है. मगर मैच के नतीजे के साथ ही नजरें इस बात पर रहेंगी कि क्या एशिया कप की तनातनी महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले तक भी पहुंचती है या नहीं?
रविवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच खेला जाना है. वैसे तो टूर्नामेंट का असली मेजबान भारत है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से मना करने के कारण ही पाकिस्तान ने भी भारत आने से मना कर दिया था. यही कारण है कि पाकिस्तानी महिला टीम भी इस टूर्नामेंट में अपने मुकाबले श्रीलंका में ही खेल रही है. ऐसे में इस मैच पर भी दोनों देशों के हालिया तनाव और मेंस एशिया कप के विवादों की परछाई बनी रहनी तय है. खबरें आई हैं कि BCCI ने भारतीय टीम को पहले ही निर्देश दे दिए कि वो पाकिस्तानी टीम से हाथ न मिलाए, जैसा कि एशिया कप में दिखा था.
एशिया कप के ‘हैंडशेक’ विवाद के बाद से ही किसी के लिए भी ये अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि यहां भी यही स्थिति रहेगी. मगर इस मैच में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के हाथ तो नहीं ही मिलेंगे, दोनों टीम के प्रदर्शन का स्तर भी एक-दूसरे की बराबरी पर नहीं मिलेगा. वजह साफ है- भारतीय टीम पहले ही बेहद मजबूत है और इस वर्ल्ड कप में खिताब की दावेदार भी है. साथ ही अपने पहले ही मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम ने श्रीलंका को बिना किसी परेशानी के हरा दिया था. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम बड़े संघर्षों के बाद क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में जीत के बाद इस टूर्नामेंट में पहुंच पाई थी. फिर उसकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पहले ही मैच में बांग्लादेश के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा.
ऐसे में भारतीय टीम के सामने सना फातिमा की पाकिस्तानी टीम टिक पाएगी, इसकी उम्मीद शायद ही किसी को होगी. आंकड़े भी तो इसकी गवाही देते हैं. जहां पुरुषों के वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को सभी 8 मुकाबलों में हराया है तो वहीं महिला वर्ल्ड कप में भी स्थिति एकतरफा ही है. भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में सभी 4 मैच में हराया है. सिर्फ वर्ल्ड कप ही नहीं, बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच आज तक कुल 11 वनडे मैच खेले गए हैं और इन सभी में भारतीय महिला टीम ने जीत दर्ज की है. वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 107 रन के बड़े अंतर से रौंदा था.
हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया की बैटिंग यूनिट के लिए फिर भी इस मैच में खुद को साबित करने की चुनौती होगी. श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में टीम इंडिया की बैटिंग अपने पूरे रंग में नहीं दिखी थी. खास तौर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर (21) और उप-कप्तान स्मृति मंधाना (8) ने निराश किया था, जबकि जेमिमा रॉड्रिग्ज तो खाता भी नहीं खोल पाई थीं. मंधाना की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड वैसे भी ज्यादा अच्छा नहीं है. इस टीम के खिलाफ 2 वनडे मैच में वो सिर्फ 54 रन बना सकी हैं. ऐसे में स्टार ओपनर इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी.
हालांकि इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडराता रहेगा. कोलंबो में शनिवार को ही दिनभर बारिश होती रही, जिसके कारण श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला रद्द हो गया. इस मैच में टॉस तक नहीं हो सका और दोनों टीम को 1-1 पॉइंट से ही संतोष करना पड़ा. रविवार को भी सुबह के वक्त बारिश का अनुमान है, जो दोपहर 12 बजे तक चल सकती है. हालांकि, दिन में 3 बजे और उसके बाद ‘रेन फोरकास्ट’ नहीं है लेकिन स्थिति बदलते हुए देर नहीं लगती और ऐसे में ये मुकाबला भी बीच-बीच में बारिश से प्रभावित हो सकता है.