जींद : ढाबे की सौदेबाजी में सवा दो करोड हड़पने पर चार के खिलाफ मामला दर्ज

Hero Image

जींद, 10 मई . सिविल लाइन थाना पुलिस ने ढाबा किरायेदार द्वारा ढाबे की सौदेबाजी कर लगभग सवा दो करोड़ रुपये की राशि हडपने पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डीसी कालोनी निवासी ममता ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि उसके देवर तथा सुखबीर में अच्छी जान-पहचान रही है. दोनों का घर पर आना जाना भी रहा है. बातों ही बातों में सुखबीर ने बताया कि वह अपना ढाबा बेचना चाहता है. जबकि वह उस ढाबे का किरायेदार था और मालिक नही था. सुखबीर की बातों में आकर उन्होंने ढाबे का सौदा तय कर लिया.

बाकायदा सात फरवरी 2023 को कोर्ट में कुछ एडवांस भी सुखबीर को दिया गया. सुखबीर ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर उसके नाम डीड करवा दी. जोकि सही नही थी. सुखबीर ने ढाबे का बयाना ले लिया और फुल पेमेंट एग्रीमेंट कर लिया. जबकि उसने ढाबे की कोई हिस्सा पहले नही खरीदा था. जबकि ढाबे की कोई फर्म नही है. कही सरकारी साइट पर दर्ज नही है. सुखबीर ने 2023 में अपने दोस्तों के साथ मिलकर नई पार्टनरशीप तैयार कर ली.

जिसके चलते उसकी वाली डीड रद्द हो गई. सुखबीर तथा उसके दोस्तों ने उसके दो करोड़ 20 लाख रुपये ठग लिए. शनिवार को जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने ममता की शिकायत पर सुखबीर, कपिल, उमेद, विकास के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

—————

/ विजेंद्र मराठा