अजमेर के तारागढ़ क्षेत्र में वन भूमि पर व्यापक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू
अजमेर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । अजमेर के ऐतिहासिक तारागढ़ क्षेत्र में स्थित वन भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने शुक्रवार सुबह सात बजे से व्यापक कार्रवाई शुरू कर दी। अजमेर जिला कलेक्टर लोक बंधु के निर्देश पर यह कार्रवाई आरंभ हुई है।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्रवाई को छह सेक्टरों में बाँटते हुए वहाँ करीब डेढ़ दर्जन कार्यपालक मजिस्ट्रेट, वन विभाग, पुलिस, होमगार्ड, और सिविल डिफेंस के जवान तैनात किए गए हैं। अब तक की जानकारी के अनुसार, कुल 268 अवैध अतिक्रमणों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 200 से अधिक हटाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस बड़ी कार्रवाई को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। मौके पर मीडिया की एंट्री को भी अस्थायी रूप से निषिद्ध कर दिया गया है। एसपी अजमेर वंदिता राणा ने बताया कि इस समय स्थानीय नागरिकों का अच्छा सहयोग मिल रहा है और हम आशा करते हैं कि यह सहयोग आगे भी बना रहेगा।
(Udaipur Kiran) / संतोष