दलाई लामा एक माह के प्रवास पर लद्दाख पहुंचे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Hero Image

नई दिल्ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) से एक महीने के प्रवास पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा शनिवार को लद्दाख पहुंचे। वे भारतीय वायुसेना के विशेष सी-130 विमान से लेह एयरपोर्ट पर उतरे। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। कड़े सुरक्षा घेरे के बीच सीआरपीएफ के कमांडोज़ और लद्दाख पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट से उनके निवास तक सुरक्षित पहुंचाया।

इस वर्ष भारत सरकार द्वारा दलाई लामा को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत उन्हें विशेष सुरक्षा बल, बुलेटप्रूफ वाहन और उच्च स्तरीय निगरानी प्रदान की जाती है। उनकी यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।

दलाई लामा लद्दाख प्रवास के दौरान लेह के बाहरी क्षेत्र में स्थित अपने पारंपरिक निवास ‘शिवा त्सेल फोतांग’ में ठहरेंगे। एक माह के इस प्रवास के दौरान वे धार्मिक प्रवचन, जनसभाओं और आध्यात्मिक आयोजनों में भाग लेंगे। सूत्रों के अनुसार, उनके अनुयायियों और श्रद्धालुओं के लिए कई विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि दलाई लामा की पिछली लद्दाख यात्रा वर्ष 2023 में हुई थी, जबकि 2024 की उनकी यात्रा अमेरिका में घुटने की सर्जरी के चलते रद्द करनी पड़ी थी।

उनकी वर्तमान यात्रा को तिब्बती समुदाय के साथ-साथ लद्दाखवासियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण और आध्यात्मिक अवसर माना जा रहा है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा और आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ताकि यह प्रवास शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय