धूमधाम से मनाई गई प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती
भागलपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । आनन्दराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर के केशव सभागार में शनिवार को महान समाज सुधारक, अद्वितीय वैज्ञानिक, प्रेरक शिक्षाविद, विश्वविख्यात रसायन विज्ञानी एवं सुप्रसिद्ध उद्यमी आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार, उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र, विज्ञान विभाग से श्वेता झा, कुंदन कुमार और अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर भैया क्रिस्टोफर एवं मयंक ने क्रिया आधारित प्रयोग का प्रदर्शन कर जयंती को सफल बना दिया।
भैया आदित्य ने प्रफुल्ला चंद्र राय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने कहा कि आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय का जीवन हमें प्रेरित करता है कि हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करें और समाज के लिए कुछ अच्छा करने का हर संभव प्रयास करें। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी भीष्म मोहन झा, सर्जना भारती, पूजा कुमारी, नवनीत कुमार, ममता झा और गोपाल की सक्रिय सहभागिता रही।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर