Hero Image

देश का औद्योगिक उत्पादन वित्त वर्ष 2023-24 में 5.8 फीसदी बढ़ा

New Delhi, 10 मई (Udaipur Kiran) .देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) मार्च महीने में सालाना आधार पर 4.9 फीसदी बढ़ा है. इससे पिछले साल मार्च, 2023 में औद्योगिक उत्पादन में 1.9 फीसदी की वृद्धि देखी गई थी.

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने Friday को जारी एक बयान में बताया मार्च में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) पर आधारित औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 4.9 रही है.

इससे पिछले महीने फरवरी में यह 5.7 फीसदी था, जबकि एक साल पहले मार्च, 2023 में यह 1.9 फीसदी की दर से बढ़ी थी.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के मुताबिक देश का औद्योगिक उत्पादन मार्च में विनिर्माण और बिजली क्षेत्र के बढ़िया प्रदर्शन की मदद से बेहतर रही है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मार्च, 2024 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 5.2 फीसदी बढ़ा, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1.5 फीसदी रहा था. इसी तहर मार्च में खनन उत्पादन 1.2 फीसदी बढ़ा, जबकि बिजली उत्पादन में 8.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.

एनएसओ की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक समूचे वित वर्ष 2023-24 के दौरान देश का औद्योगिक उत्पादन 5.8 फीसदी की र से बढ़ा है, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में इसकी वृद्धि दर 5.2 फीसदी रही थी. गौरतलब है कि देश में औद्योगिक उत्पादन की गतिविधियों को आईआईपी के जरिए आंका जाता है.

(Udaipur Kiran) /प्रजेश

READ ON APP