जींद : मेडिकल स्टोर पर ड्रग कंट्रोलर ने मारा छापा, किया सील

जींद, 10 मई . नरवाना स्थित धौला कुआं के पास ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर रेड करते हुए इसे सील कर दिया. इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा. दुकान से पिछले साल जून में दवाइयों का सैंपल लिया गया था,जो जांच में फेल हो गया. ड्रग्स कंट्रोल आफिसर जींद गीता गोयल व करनाल से डीसीओ विकास राठी अपनी टीम व पुलिस बल के साथ नरवाना में धौला कुआं के पास स्थित अंकित मेडिकोज पर रेड की. यहां पर टीम ने दवाओं संबंधी रिकार्ड मांगा.
डीसीओ गीता गोयल ने बताया कि जींद से ही डीसीओ रूबी शर्मा द्वारा अंकित मेडिकोज से एक दवाई का सैंपल भरा गया था. सरकारी लैब में जांच के लिए सैंपल भेजा तो रिपोर्ट में सैंपल फेल मिला. इसके बाद अंकित मेडिकोज संचालक से कहा गया था कि वह इस दवाई से संबंधित अपना पक्का बिल पेश कर दे लेकिन वह आज तक भी अपना पक्का बिल पेश नहीं कर सका था. विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है.
फार्मासिस्ट को भी हिदायत दी गई है कि वह दवाई से संबंधित बिल पेश करता है तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी लेकिन तब तक दुकान सील ही रहेगी. शनिवार को डीसीओ जींद गीता गोयल व करनाल से डीसीओ विकास राठी ने कैमिस्टों व सभी मेडीकल स्टोर से भी अपील की है कि कोई भी दुकानदार बिना पक्के बिल के न तो किसी भी प्रकार की दवाई ले और ना किसी को दे.
इस तरह से दवाइयों को लेना और देना नियमों के खिलाफ है. अगर विभाग की रेड में इस तरह का मामला मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी. गीता गोयल ने बताया कि अंकित मेडिकोज में दवाई का सैंपल फेल मिला था और जिस कंपनी वह दवा था. उसके अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी की दवा नहीं है. यह दवा नकली थी.
—————
/ विजेंद्र मराठा