Hero Image

तीन हफ्ते की गिरावट के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी आई

New Delhi, 10 मई (Udaipur Kiran) . पिछले तीन हफ्ते की गिरावट के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी आई है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन मई को समाप्त हफ्ते में 3.67 अरब Dollar बढ़कर 641.59 अरब Dollar पर पहुंच गया है. इससे पहले 26 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.41 अरब Dollar घटकर 637.92 अरब Dollar रहा था.

रिजर्व Bank ऑफ इंडिया Reserve Bank of India ने Friday को जारी आंकड़ों में बताया कि मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.46 अरब Dollar बढ़कर 564.16 अरब Dollar रही. इस दौरान स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्य 65.3 करोड़ Dollar घटकर 54.88 अरब Dollar रहा है. Reserve Bank of India के मुताबिक विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 20 लाख Dollar बढ़कर 18.05 अरब Dollar हो गया. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा इस दौरान 14 करोड़ Dollar घटकर 4.49 अरब Dollar रह गई.

उल्लेखनीय है कि कई सप्ताह की तेजी के बाद पांच अप्रैल को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 648.56 अरब Dollar के नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.

(Udaipur Kiran) /प्रजेश

READ ON APP