पिकअप और ई रिक्शा की भिड़ंत में आंगनवाड़ी सहायिका की मौत

Hero Image

जौनपुर,10 मई . सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के धवरईल गांव निवासी आंगनबाड़ी सहायिका मीरा देवी विश्वकर्मा (45) पत्नी गुलाबचंद की शनिवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब मीरा देवी सामान खरीदकर ई-रिक्शा से घर लौट रही थीं.

सरायख्वाजा थाना प्रभारी ने बताया कि आज करीब 11:30 बजे धराई मंदिर के पास पिकअप और ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि आंगनबाड़ी सहायिका मीरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा चालक प्रेम बहादुर (39) गंभीर रूप से घायल हो गया.

स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायल को जिला अस्पताल भेजा, जहां प्रेम बहादुर का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद लोगों ने पिकअप वाहन को पकड़ लिया, लेकिन उसका चालक मौके से फरार हो गया. मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम भेजते हुए जांच पड़ताल की जा रही है.

——————

/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव