कोलकाता में फिर ढ़ही जर्जर इमारत, कांकुड़गाछी में दो बच्चों समेत छह घायल

Hero Image

कोलकाता , 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । शनिवार सुबह उत्तर कोलकाता के मानिकतला इलाके में एक पुरानी इमारत का हिस्सा ढह गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कांकुड़गाछी क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में दो बच्चों सहित छह लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों में एक महिला भी शामिल है, जो बच्चों की मां बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भोर के समय अचानक इमारत का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में पास की इमारत के कुछ लोग आ गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुटे और पुलिस व आपदा प्रबंधन विभाग को सूचना दी गई। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों का कहना है कि इमारत काफी पुरानी और जर्जर हालत में थी, जिसकी शिकायत पहले भी नगर निगम से की गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया है। फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है और इमारत के आसपास के इलाकों को सुरक्षा के लिहाज से घेर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय