बलरामपुर, 13 मई . जिले के तहसील कुसमी के अंतर्गत ग्राम बरपाठ में छत्तीसगढ़ शासन खनिज साधन विभाग द्वारा खनिज सर्वे का कार्य कराया जा रहा है. 12 मई को शासकीय भूमि में सर्वे कार्य के दौरान शराब के नशे में धुत्त कर्मचारियों से वाद-विवाद करने वाले तीन लाेगाें काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करूण कुमार डहरिया ने आज मंगलवार को जानकारी दी है कि, जिले के तहसील कुसमी के अंतर्गत ग्राम बरपाठ में छत्तीसगढ़ शासन खनिज साधन विभाग द्वारा खनिज सर्वे का कार्य कराया जा रहा है. 12 मई को शासकीय भूमि में सर्वे कार्य के दौरान सुनील नगेसिया, श्याम देव नगेसिया एवं मंतू राम नगेसिया शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचे एवं वहां उपस्थित कर्मचारियों से वाद-विवाद करने लगे. जिसकी सूचना प्राप्त होने पर एसडीएम कुसमी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार कुसमी एवं थाना प्रभारी कोरंधा तत्काल मौके पर पहुंची. संज्ञेय अपराध कारित किए जाने से रोकने एवं लोक परिशांति को बनाए रखने हेतु उक्त तीनों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर आज मंगलवार को जेल भेजा गया है. अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि, खनिज सर्वे कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्तियों पर आगे भी सख्ती से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
/ विष्णु पाण्डेय