इतिहास के पन्नों में 07 अक्टूबर : 1992 में त्वरित कार्रवाई बल का गठन

Hero Image
Newspoint

07अक्टूबर 1992 को भारत में त्वरित कार्रवाई बल (रैपिड एक्शन फोर्स – आरएएफ) का गठन किया गया था. यह बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक विशेष इकाई है, जिसे मुख्य रूप से सांप्रदायिक दंगों और सामूहिक अशांति की स्थितियों से निपटने के लिए बनाया गया था.

इसका उद्देश्य ऐसी परिस्थितियों में सहानुभूति और पेशेवर दक्षता के साथ कार्य करते हुए शांति व्यवस्था बहाल करना है. इसके अलावा, प्राकृतिक आपदाओं, राहत कार्यों और बचाव अभियानों में भी आरएएफ नागरिक प्रशासन की सक्रिय सहायता करती है.

आज त्वरित कार्रवाई बल देश के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक सद्भाव बनाए रखने और आपात स्थितियों से निपटने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. इसकी नीली वर्दी और त्वरित तैनाती क्षमता इसे भारत की सबसे विश्वसनीय बलों में शामिल करती है.

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1586 – मुगल सेना ने कश्मीर में प्रवेश किया.

1737 – बंगाल में 20 हजार छोटे जहाज के समुद्र में 40 फुट नीचे डूबने से तीन लाख लोगों की मौत.

1840 – विलेम द्वितीय नीदरलैंड का राजा बना.

1868 – अमेरिका में कोर्नोल विश्वविद्यालय खुला. इसमें 412 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ था जो उस समय की सबसे बड़ी संख्या थी.

1919 – गांधीजी की ‘नवजीवन’ पत्रिका प्रकाशित .

1942 – अमेरिका और ब्रिटिश सरकार ने संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की घोषणा की.

1950 – मदर टेरेसा ने कोलकाता में मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी की स्थापना की थी.

1952 – चंडीगढ़ Punjab की राजधानी बनी.

1959 – सोवियत संघ के अंतरिक्ष यान लूनर-3 द्वारा चंद्रमा के छिपे हिस्से की तस्वीर ली गई.

1977 – सोवियत संघ ने चौथे संविधान को अंगीकार किया.

1992 – रैपिड एक्शन फोर्स की स्थापना की गई.

1997 – सूर्य बहादुर थापा द्वारा नेपाल के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण, भारत और रूस सुरक्षा सहयोग 2010 तक बढ़ाने के लिए सहमत.

2000 – डब्ल्यूडब्ल्यूएफ – इंडिया ने पहला राजीव गांधी वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार हासिल किया.

2000 – जापान में मानव क्लोनिंग दंडनीय अपराध घोषित.

2001 – आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका का ऑपरेशन ‘एड्योरिंग फ्रीडम’ शुरू.

2003 – पाकिस्तान के President जनरल परवेज मुशर्रफ़ ने कट्टरपंथियों के खिलाफ अभियान जारी रखने की घोषणा की.

2004 – जर्मनी ने सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी का समर्थन किया.

2008 – फिलिस्तीन के President महमूद अब्बास चार दिन की राजकीया यात्रा पर भारत पहुंचे.

2011 – लाइबेरिया की President एलेन जानसन सरलीफ और शांति व महिला अधिकार कार्यकर्ता लीमेह जीबोई तथा यमन की तवाकुल करमान को शांति के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई.

जन्म

1922- बली राम भगत – प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष.

1978 – जहीर खान – पूर्व Indian क्रिकेटर.

1979 – युक्ता मुखी – Indian मॉडल, Actress एवं मिस वर्ल्ड.

1977 – वाजिद खान – प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी ‘साजिद-वाजिद’ में से एक.

1914 – बेगम अख़्तर – प्रसिद्ध गजल और ठुमरी गायिका.

1924 – विजयदेव नारायण साही – प्रसिद्ध कवि एवं आलोचक.

1952 – व्लादिमीर पुतिन – रूसी राजनीतिज्ञ.

1949 – इंद्रजीत लांबा – Indian घुड़सवार खिलाड़ी.

1943 – अरुण भादुड़ी – प्रसिद्ध Indian शास्त्रीय गायक.

1907 – दुर्गा भाभी – भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रान्तिकारियों की प्रमुख सहयोगी.

1891 – नरहरि पारिख – स्वतंत्रता सेनानी तथा महात्मा गांधी के निकट सहयोगी.

निधन

2022 – अरुण बाली – प्रसिद्ध टेलीविजन और फिल्म अभिनेता.

2020 – अश्वनी कुमार – केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक.

1708 – गुरु गोविंद सिंह – सिखों के गुरु.

1971 – के. केलप्पन – केरल के प्रसिद्ध राष्ट्रवादी नेता, स्वतन्त्रता सेनानी और समाज सुधारक.

1961 – केदारेश्वर सेन गुप्ता – प्रसिद्ध क्रांतिकारी व्यक्ति.

महत्वपूर्ण दिवस

-वन्यजीव सप्ताह (2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर).

——————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय