बड़ादेव जनजातीय समाज के प्रथम पूज्य देव : राज्यपाल पटेल

Hero Image
Newspoint

– राज्यपाल ने दमोह के चौरई में बड़ादेव पेनठाना मंदिर का किया लोकार्पण

भोपाल, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि बड़ा देव, जनजातीय समाज के प्रथम पूज्य देव है. बड़ा देव के आराधना स्थल के लोकार्पण का अवसर पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. राज्यपाल पटेल sunday को दमोह जिले के जबेरा विकासखण्ड के ग्राम चौरई में बड़ा देव मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास ऊईके भी मौजूद रहे. मंदिर का निर्माण लगभग एक करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से हुआ है.

राज्यपाल पटेल ने नव निर्मित मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की. उन्होंने दमोह जिले के जनजातीय लोक जीवन पर आधारित पुस्तिका का लोकार्पण भी किया. मंदिर परिसर में “एक पेड़- मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया.

देश में जनजातीय गौरव और संस्कृति का हो रहा संरक्षण-संवर्धन

राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय गौरव और संस्कृति संरक्षण और संवर्धन हो रहा है. प्रदेश सरकार भी जनजातीय समुदाय के इतिहास, संस्कृति के विकास और संरक्षण प्रयासों के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है. इसी का प्ररिणाम है कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2021 में दमोह जिले के चौरई ग्राम पंचायत में बड़ादेव मंदिर निर्माण की जो घोषणा की गई थी वह आज पूर्ण हो गई है. राज्यपाल ने उपस्थित जनजाति समुदाय को बड़ादेव मंदिर के लोकार्पण की बधाई और शुभकामनाएं दी.

राज्यपाल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पीएम जनमन योजना और धरती आबा योजना के तहत मध्यप्रदेश में अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं. जिसका सीधा लाभ जनजाति वर्ग को हो रहा है. उन्होंने पीएम जनमन योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जनजाति वर्ग के सबसे पिछड़ी समुदाय बैगा, भारिया और सहरिया वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र सरकार की यह अभिनव योजना है. इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से बैगा, भारिया और सहरिया समुदाय का सर्वांगीण विकास हो सकेगा. राज्यपाल पटेल ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए उपस्थित जन समुदाय को योजनाओं का लाभ लेने की अपील की.

केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास ऊईके ने जनजातीय समुदाय के गौरवशाली इतिहास की चर्चा कर नव निर्मित मंदिर के लिए सभी को शुभकामनाएं दी. Madhya Pradesh शासन के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती की जन्म जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत चौरई में बड़ादेव आराधना स्थल के लोकार्पण से अत्यंत विशेष पल है. वीरांगना रानी दुर्गावती के कर्मस्थल पर स्थापित बड़ादेव आराधना स्थल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देगा. Madhya Pradesh शासन के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने महारानी दुर्गावती के जन्मदिवस के अवसर पर जनजाति समुदाय के आराध्य बड़ादेव मंदिर के लोकार्पण की शुभकामनाएं दी.

विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का किया अवलोकन

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मंदिर परिसर में जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उन्होंने आजीविका मिशन की प्रदर्शनी में महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों से आत्मीय चर्चा की. उनसे स्व- रोजगार, आय आदि के संबंध में जानकारी ली. राज्यपाल पटेल ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का अवलोकन कर सराहना की.लोकार्पण समारोह में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, विधायक उमादेवी खटीक, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, जनप्रतिनिधि एवं विशाल जनसमुदाय उपस्थित था.

(Udaipur Kiran) तोमर