बहुत चटपटा है आज का यह मस्त चुटकुला : एनालॉग पनीर से बचने के लिए पत्नी ने बनाया खोया पनीर

Hero Image

एक शाम पत्नी ने खोया-पनीर की सब्जी बनाई।

शाम को पति महाशय खाना खाने बैठें,

सब्जी में पनीर नहीं मिलने पर

पति ने बड़ी हिम्मत कर के पूछा...

.

सुनो लता, क्या ये पनीर की सब्जी है ?

.

पत्नी बोली- चुपचाप खा लो,

क्या तुम्हे पता नहीं...

आजकल बाहर एनालॉग पनीर मिल रहा है,

जो कि हमारी सेहत के लिए अच्छा नहीं है।

इसीलिए मैंने

आज 'खोया पनीर' बनाया है।

पनीर ढूंढ लो और खा लो।

हा...हा...हा...