कश्मीरियों को निशाना नहीं बनाना चाहिए, Pahalgam Attack में शहीद विनय नरवाल की पत्नी ने क्यों की यह अपील?

उन्होंने कहा, निश्चित रूप से हम इंसाफ चाहते हैं। जिन लोगों ने नरवाल के साथ गलत किया है, उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए। हिमांशी ने इसी के साथ अपने दिवंगत पति की आत्मा की शांति के लिए लोगों से प्रार्थना करने की भी अपील की। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें नवराल भी शामिल थे। इस आतंकी हमले से करीब एक हफ्ते पहले ही नरवाल और हिमांशी की शादी हुई थी।
ALSO READ:
इससे पहले विनय नरवाल के 27वें जन्मदिन पर बृहस्पतिवार को हरियाणा के करनाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नौसेना के अधिकारी को श्रद्धांजलि देते समय नरवाल की मां और पत्नी हिमांशी फूट-फूट कर रो पड़ीं। शिविर का आयोजन करनाल के एनजीओ ‘नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स’ ने किया। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि दिवंगत अधिकारी ने नौसेना में रहते हुए अपने देश की सेवा समर्पण के साथ की और वह हमेशा सभी के दिलों में जीवित रहेंगे।
ALSO READ:
पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए एक वक्ता ने कहा कि आतंकवादी निर्दोष लोगों का खून बहाते हैं, लेकिन इस रक्तदान शिविर के जरिए कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी। करनाल से भाजपा विधायक जगमोहन आनंद भी इस मौके पर मौजूद थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour