मुंबई के जुहू में अक्षय कुमार की कार का एक्सीडेंट, हादसे के बाद खुद मदद को उतरे एक्टर
मुंबई के जुहू इलाके से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना सोमवार शाम एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह घटना उस वक्त हुई जब यह कपल अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाकर विदेश से मुंबई वापस लौटा था और एयरपोर्ट से अपने जुहू स्थित घर जा रहा था। इस हादसे की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सड़क पर चल रहे एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा असंतुलित होकर अक्षय कुमार के सुरक्षा काफिले की गाड़ी से जा टकराया। इसके बाद सुरक्षा वाहन और अक्षय कुमार की एसयूवी के बीच भी भिड़ंत हो गई। जुहू के सिल्वर बीच कैफे के पास हुई इस कड़ी टक्कर ने वहां मौजूद लोगों को डरा दिया।
हादसा काफी गंभीर था लेकिन राहत की बात यह रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई। टक्कर के बाद ऑटो चालक और उसमें सवार यात्री गाड़ी के नीचे दब गए थे। चश्मदीदों के अनुसार जैसे ही हादसा हुआ अक्षय कुमार तुरंत अपनी एसयूवी से बाहर निकले और अपने स्टाफ के साथ मिलकर बचाव कार्य में जुट गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अक्षय और उनकी टीम ने खुद भारी ऑटो को उठाने में मदद की और मलबे में फंसे चालक और यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मंजर काफी डरावना था लेकिन अक्षय कुमार ने जिस तरह तत्परता दिखाई उसने लोगों का दिल जीत लिया। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।
यह दुर्घटना अक्षय और ट्विंकल की शादी की 25वीं सालगिरह के जश्न के ठीक बाद हुई। दोनों ने विदेश में अपनी एनिवर्सरी मनाई थी और सोशल मीडिया पर अपनी खुशियों की झलक भी साझा की थी। ट्विंकल खन्ना ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अक्षय के साथ पैराग्लाइडिंग करती नजर आ रही थीं।
अक्षय कुमार ने भी अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए अपनी पत्नी टीना (ट्विंकल) को शुक्रिया कहा था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपनी सास डिंपल कपाड़िया की बात याद करते हुए लिखा था कि पिछले 25 सालों में ट्विंकल ने उन्हें हमेशा हंसाया है और जिंदगी को जिंदादिली से जीना सिखाया है। खुशियों के इस माहौल के बीच हुए इस अचानक हादसे ने फैंस को थोड़ा चिंतित जरूर कर दिया है लेकिन सभी के सुरक्षित होने की खबर सुकून देने वाली है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सड़क पर चल रहे एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा असंतुलित होकर अक्षय कुमार के सुरक्षा काफिले की गाड़ी से जा टकराया। इसके बाद सुरक्षा वाहन और अक्षय कुमार की एसयूवी के बीच भी भिड़ंत हो गई। जुहू के सिल्वर बीच कैफे के पास हुई इस कड़ी टक्कर ने वहां मौजूद लोगों को डरा दिया।
खुद मदद के लिए आगे आए खिलाड़ी कुमार
You may also like
Bangladesh: Private university dismisses two teachers over 'blasphemy' allegations- "Revanth Reddy is an expert in diversionary politics": BRS leader on Harish Rao phone-tapping summon
Hyundai's market cap touches $67.7 billion mark on optimism over robotics, self-driving projects
"It's all political gimmicks": BRS leader Harish Rao on"It's all political gimmicks": BRS leader Harish Rao on phone-tapping case notice- India' $47 bn electronics export milestone reflects Modi-led reforms: Khandu
हादसा काफी गंभीर था लेकिन राहत की बात यह रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई। टक्कर के बाद ऑटो चालक और उसमें सवार यात्री गाड़ी के नीचे दब गए थे। चश्मदीदों के अनुसार जैसे ही हादसा हुआ अक्षय कुमार तुरंत अपनी एसयूवी से बाहर निकले और अपने स्टाफ के साथ मिलकर बचाव कार्य में जुट गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अक्षय और उनकी टीम ने खुद भारी ऑटो को उठाने में मदद की और मलबे में फंसे चालक और यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मंजर काफी डरावना था लेकिन अक्षय कुमार ने जिस तरह तत्परता दिखाई उसने लोगों का दिल जीत लिया। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।
सालगिरह की खुशियों के बीच हुआ हादसा
यह दुर्घटना अक्षय और ट्विंकल की शादी की 25वीं सालगिरह के जश्न के ठीक बाद हुई। दोनों ने विदेश में अपनी एनिवर्सरी मनाई थी और सोशल मीडिया पर अपनी खुशियों की झलक भी साझा की थी। ट्विंकल खन्ना ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अक्षय के साथ पैराग्लाइडिंग करती नजर आ रही थीं।
अक्षय कुमार ने भी अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए अपनी पत्नी टीना (ट्विंकल) को शुक्रिया कहा था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपनी सास डिंपल कपाड़िया की बात याद करते हुए लिखा था कि पिछले 25 सालों में ट्विंकल ने उन्हें हमेशा हंसाया है और जिंदगी को जिंदादिली से जीना सिखाया है। खुशियों के इस माहौल के बीच हुए इस अचानक हादसे ने फैंस को थोड़ा चिंतित जरूर कर दिया है लेकिन सभी के सुरक्षित होने की खबर सुकून देने वाली है।









