Newspoint Logo

मुंबई के जुहू में अक्षय कुमार की कार का एक्सीडेंट, हादसे के बाद खुद मदद को उतरे एक्टर

Newspoint
मुंबई के जुहू इलाके से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना सोमवार शाम एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह घटना उस वक्त हुई जब यह कपल अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाकर विदेश से मुंबई वापस लौटा था और एयरपोर्ट से अपने जुहू स्थित घर जा रहा था। इस हादसे की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए।
Hero Image


शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सड़क पर चल रहे एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा असंतुलित होकर अक्षय कुमार के सुरक्षा काफिले की गाड़ी से जा टकराया। इसके बाद सुरक्षा वाहन और अक्षय कुमार की एसयूवी के बीच भी भिड़ंत हो गई। जुहू के सिल्वर बीच कैफे के पास हुई इस कड़ी टक्कर ने वहां मौजूद लोगों को डरा दिया।


खुद मदद के लिए आगे आए खिलाड़ी कुमार

You may also like




हादसा काफी गंभीर था लेकिन राहत की बात यह रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई। टक्कर के बाद ऑटो चालक और उसमें सवार यात्री गाड़ी के नीचे दब गए थे। चश्मदीदों के अनुसार जैसे ही हादसा हुआ अक्षय कुमार तुरंत अपनी एसयूवी से बाहर निकले और अपने स्टाफ के साथ मिलकर बचाव कार्य में जुट गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अक्षय और उनकी टीम ने खुद भारी ऑटो को उठाने में मदद की और मलबे में फंसे चालक और यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मंजर काफी डरावना था लेकिन अक्षय कुमार ने जिस तरह तत्परता दिखाई उसने लोगों का दिल जीत लिया। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।

सालगिरह की खुशियों के बीच हुआ हादसा





यह दुर्घटना अक्षय और ट्विंकल की शादी की 25वीं सालगिरह के जश्न के ठीक बाद हुई। दोनों ने विदेश में अपनी एनिवर्सरी मनाई थी और सोशल मीडिया पर अपनी खुशियों की झलक भी साझा की थी। ट्विंकल खन्ना ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अक्षय के साथ पैराग्लाइडिंग करती नजर आ रही थीं।

अक्षय कुमार ने भी अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए अपनी पत्नी टीना (ट्विंकल) को शुक्रिया कहा था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपनी सास डिंपल कपाड़िया की बात याद करते हुए लिखा था कि पिछले 25 सालों में ट्विंकल ने उन्हें हमेशा हंसाया है और जिंदगी को जिंदादिली से जीना सिखाया है। खुशियों के इस माहौल के बीच हुए इस अचानक हादसे ने फैंस को थोड़ा चिंतित जरूर कर दिया है लेकिन सभी के सुरक्षित होने की खबर सुकून देने वाली है।





Loving Newspoint? Download the app now
Newspoint