Hair Care Tips: बाल होंगे लंबे और घने! नारियल तेल में मिलाइए ये पत्तियां और देखिए कमाल

Hero Image
Newspoint
हर किसी का सपना होता है लंबे, घने और मजबूत बालों का। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, खराब खान-पान, प्रदूषण और केमिकल प्रोडक्ट्स की वजह से बाल झड़ना, डैंड्रफ, रुखापन और स्कैल्प से जुड़ी कई दिक्कतें आम हो गई हैं। ऐसे में अगर आप नेचुरल तरीके से बालों की ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ खास पत्ते आपके बहुत काम आ सकते हैं। इन्हें नारियल तेल में मिलाकर लगाने से बाल जड़ों से मजबूत और चमकदार बनते हैं।


करी पत्ता


करी पत्ता भारतीय रसोई में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें बीटा-कैरोटीन, प्रोटीन और अमीनो एसिड पाए जाते हैं, जो बाल झड़ने से रोकते हैं और उनकी ग्रोथ बढ़ाते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से समय से पहले सफेद बालों की समस्या भी कम होती है।

अमरूद के पत्ते


अमरूद के पत्तों में विटामिन B और C प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। ये स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर जड़ों को मजबूत करते हैं और बाल टूटने से रोकते हैं। अमरूद के पत्तों से बना तेल बालों को शाइनी और हेल्दी बनाने में भी मदद करता है।

You may also like



नीम के पत्ते


नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ हटाने और स्कैल्प की सफाई में मदद करते हैं। जब जड़ें साफ और हेल्दी रहती हैं तो बाल भी तेजी से बढ़ते हैं। नारियल तेल में नीम के पत्तों को मिलाकर लगाने से हेयर फॉल भी कंट्रोल होता है।

तुलसी के पत्ते


तुलसी के पत्ते बालों की जड़ों तक ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प को इंफेक्शन और जलन से बचाते हैं। तुलसी और नारियल तेल का मिश्रण बालों की नेचुरल ग्रोथ को बढ़ावा देता है।


गुड़हल के पत्ते (हिबिस्कस)


गुड़हल यानी हिबिस्कस पत्ते बालों को गहराई से मॉइस्चराइज करते हैं। ये ड्राईनेस और फ्रिज़ कम करके बालों को मुलायम और चमकदार बनाते हैं। नारियल तेल में गुड़हल के पत्ते डालकर लगाने से बालों को नेचुरल पोषण मिलता है और हेयर ग्रोथ बूस्टर की तरह काम करता है।

अगर आप लंबे और घने बाल चाहते हैं, तो महंगे केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं। करी पत्ता, अमरूद, नीम, तुलसी और गुड़हल के पत्ते नारियल तेल में मिलाकर लगाने से बाल मजबूत, घने और शाइनी बनेंगे।


Loving Newspoint? Download the app now
Newspoint