गेंदे के फूल से बनाएं फेस पैक और सीरम, चेहरे को दें इंस्टेंट ग्लो

Hero Image
Share this article:
गेंदा सिर्फ पूजा-पाठ या त्योहारों में ही नहीं, बल्कि आपकी स्किन को खूबसूरत बनाने में भी कमाल कर सकता है। इसमें मौजूद नेचुरल गुण स्किन को हेल्दी, ग्लोइंग और जवां बनाए रखते हैं।


दाग-धब्बों को करे दूर, स्किन को बनाए फ्लॉलेस


गेंदे के फूल में एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। ये पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और टैनिंग को कम करते हैं, जिससे स्किन का टोन भी ईवन हो जाता है और चेहरे पर नैचुरल ग्लो आ जाता है। साथ ही, पिंपल्स और एक्ने की समस्या भी कम होती है।

स्किन को करे हाइड्रेट और सॉफ्ट


गेंदे की पंखुड़ियों से बना सीरम स्किन को गहराई से नमी देता है। ड्राई और रफ स्किन को स्मूद और सॉफ्ट बनाता है। अगर चेहरे पर जलन या रेडनेस है तो भी यह राहत देता है।


एजिंग को कहें बाय-बाय


गेंदे के फूल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। इससे फाइन लाइंस और झुर्रियां देर से नजर आती हैं। वहीं, फ्लेवोनॉइड्स सूरज की हानिकारक किरणों से भी सुरक्षा देते हैं।

बनाएं गेंदे का इंस्टेंट ग्लो फेस पैक


9-12 गेंदे की पंखुड़ियां पीसें। इसमें 1 चम्मच बेसन, 2 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच गुलाबजल मिलाएं। चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और सूखने पर धो लें। चेहरे पर इंस्टेंट फ्रेशनेस और चमक दिखेगी।


गेंदे का सीरम रखे स्किन को हाइड्रेट


2 चम्मच गेंदे की पंखुड़ियों का रस, 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 विटामिन ई कैप्सूल और 1 चम्मच गुलाबजल मिलाकर सीरम बनाएं। रोज रात को सोने से पहले कुछ बूंदें लगाएं।

एक्स्ट्रा ऑयल हटाए गेंदे का मास्क


2 चम्मच गेंदे की पंखुड़ियों का पेस्ट, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, ½ चम्मच शहद और 3-4 बूंद नींबू का रस मिलाएं। 15 मिनट लगाकर सूखने पर हल्के हाथों से स्क्रब करें और पानी से धो लें। इससे स्किन डीप क्लीन होती है।

तो अब गेंदे के फूल को सिर्फ पूजा में नहीं, बल्कि अपनी ब्यूटी रूटीन में भी शामिल करें और पाएं नेचुरल ग्लो और बेदाग स्किन! 🌼