Hero Image

T20 World Cup 2024 में क्या कोहली के ये तीन 'विराट' रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे हिटमैन रोहित शर्मा


क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन अब से कुछ दिन बाद होगा।जून के महीने में टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा।टी 20विश्व कप में भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।हम यहां किंग कोहली के तीन विराट रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, जो उन्होंने टी 20 विश्व कप में बनाए हुए हैं।

सवाल यह भी है कि क्या टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान और हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं ?

T20 World Cup में MS Dhoni का यह रिकॉर्ड आज भी है अजेय, ना विराट और ना रोहित, कोई नहीं आसपास 
 

टी 20 विश्व कप में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। विराट ने इस टूर्नामेंट में महज 27 मैच की 25 पारियों में कुल 1141 रन ठोके हैं। विराट ने श्रीलंका के महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 31 मैचों में टी 20 विश्व कप में 1016 रन बनाए थे। रोहित शर्मा इस मेगा टूर्नामेंट में 31 पारियों में 963 रन बना चुके हैं और अब उनके पास विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।

SRH vs LSG का हाईवोल्टेज मैच क्या चढ़ेगा बारिश की भेंट, मौसम को लेकर मिले बुरे संकेत
 

एक टी 20 विश्व कप सीजन में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है। किंग कोहली ने यह कारनामा 2013-14 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश में किया था।

SRH vs LSG के मैच पर संकट के बादल, मुकाबला हुआ रद्द तो किस टीम को होगा फायदा और किसे नुकसान 
 

कोहली ने महज 6 मैच में 319 रन ठोक दिए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। देखना होगा कि क्या रोहित शर्मा टी 20 विश्व कप 2024 में बल्ले से दमदार प्रदर्शन करते हुए यह रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं ?टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक ठोकने के मामले में विराट कोहली टॉप पर मौजूद हैं।  उन्होंने 27 मैचों की 25 पारियों में 14 अर्धशतक जड़े हैं। क्रिस गेल ने 9 अर्धशतक ठोके हैं, रोहित शर्मा टॉप 3 में हैं।उन्होंने 39 मैच की 36 पारियों में 9 अर्धशतक लगाए हैं। 

READ ON APP