Hero Image

अग्रवाल ने कहा, अन्तिम कतार के लोगो तक पहुंचायेगे जरुरी सुविधायें

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क !!! भीलवाड़ा भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने आज आसींद विधानसभा का दौरा किया। जहां उन्होंने कई सभाओं को संबोधित किया और आम लोगों के बीच अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का मुद्दा उठाया. लोकसभा मीडिया प्रभारी विनोद झुर्रानी ने बताया कि भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने आसींद विधानसभा की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के माध्यम से भीलवाड़ा जिले के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी।
भारतीय जनता पार्टी आम जनता से सीधे तौर पर जुड़ी हुई पार्टी है। बैठक के माध्यम से अग्रवाल ने आम लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपा के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर विकास में कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा.

ईरांस, गांगलास, कालियास, मोतीपुर, सोडार, जालमपुरा, फलामादा, टोकरवाड, ऊंखलिया, बरसानी, आमेसर, शंभूगढ़, जगपुरा, अंटाली, दांतारा, खेजड़ी, गागेड़ा, लांबा, तस्वारिया, रूपाहेली, बड़ला, भोजरास में लोकसभा प्रत्याशी बैठे हैं। , आगूंचा, बाराठिया, कोटड़ी, हुर्रा, गुलाबपुरा नगर, जालमखेड़ा, सरेरी, गढ़वाल का खेड़ा में बैठकें आयोजित कर आमजन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की तथा सघन जनसम्पर्क किया।

जनसभा के दौरान विधायक जब्बर सिंह, विट्ठलशंकर अवस्थी, रामलाल गुर्जर, लादूलाल तेली, करतार सिंह राठौड़, अभिजीत सिंह बदनोर, सत्यनारायण शर्मा, कैलाश सरपंच, हगम, उमराव चौरड़िया, बालकिशन झंवर, ओमनाथ, पवन मूंगड़, हनुमंत सिंह राठौड़, भैरूलाल पाराशर , रामलाल खटीक, देवकरण कोठारी, जगदीश जाट, सांवर लाल जाट, मनफूल जाट, तेजवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह राठौड़, महिपाल सिंह, लड्डू बन्ना रूपाहेली, कृष्णगोपाल त्रिपाठी सहित सैकड़ों श्रमिक एवं उद्योगपति उपस्थित थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भीलवाड़ा दौरा लोकसभा मीडिया प्रभारी विनोद झुर्रानी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित भाई शाह 20 अप्रैल को भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के जाझपुर के शक्करगढ़ में विजय संकल्प महासभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी कमेटियों का गठन कर रणनीति तैयार कर रही है.

READ ON APP