Hero Image

Durg 19 अप्रैल से लेकर 04 मई तक चलेगी दुर्ग पटना समर स्पेशल ट्रेन, देखें पुरी डिटेल्स

दूर्ग न्यूज डेस्क।। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 19 अप्रैल से 04 मई तक दुर्ग से चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला और झारसुगुड़ा स्टेशन होते हुए पटना स्टेशनों तक ऑन-डिमांड ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों को कन्फर्म सीट उपलब्ध कराने के लिए रेलवे प्रशासन ने दुर्ग से पटना और पटना से दुर्ग स्टेशनों के बीच तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

रेलगाड़ी समय सारिणी
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 19 और 26 अप्रैल और 03 मई को ट्रेन नंबर 08793 दुर्ग पटना समर स्पेशल दुर्ग स्टेशन से दोपहर 01:25 बजे और झारसुगुड़ा स्टेशन से रात 08:30 बजे, राउरकेला से रात 10:05 बजे खुलेगी. और अन्य दिनों में सुबह 9:30 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी.

जबकि ट्रेन नंबर 08794 पटना दुर्ग समर स्पेशल ट्रेन 20 और 27 अप्रैल और 04 मई को दोपहर 12:30 बजे पटना स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 03:00 बजे राउरकेला स्टेशन, 05:20 बजे झारसुगुड़ा और दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी. . 01:00 बजे 55 बजे पहुंचेगी। समर स्पेशल ट्रेन 1034 किलोमीटर की दूरी 20 घंटे 05 मिनट में तय करेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेंगी समर स्पेशल ट्रेनें
समर स्पेशल ट्रेन का ठहराव दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चंपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो सिटी, राजबेड़ा, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद, पटना स्टेशनों पर दिया गया है.

छत्तिसगढ न्यूज डेस्क।।

READ ON APP