Hero Image

लोकसभा चुनाव : बिहार में पहले चरण के चुनाव में 48.23 प्रतिशत हुआ मतदान

पटना, 19 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। बिहार के औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई में शाम छह बजे तक कुल 48.23 प्रतिशत मतदान हुआ।

निर्वाचन आयोग के अनुसार इस वर्ष 2019 के मुकाबले 5 प्रतिशत कम मतदान हुआ। नवादा में सबसे कम 41.50 फीसदी वोट पड़े।

गया में सबसे अधिक 52 मतदान हुआ। औरंगाबाद और नवादा में 50-50 प्रतिशत वोट पड़े। बिहार में 7903 बूथों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सामान्य बूथों पर सुबह 7 बजे से 6 बजे शाम तक और अति संवेदनशील बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ।

पहले चरण में कुल 7903 बूथों पर हुआ मतदान

पहले चरण में कुल 7903 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 5021 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। 4 सीटों पर कुल 76,01,629 मतदाता हैं। इस चरण में 63.5 फीसदी यानी 5021 बूथ अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। औरंगाबाद में 1701, गया में 995, नवादा में 666 और जमुई में 1659 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

मुख्य मुकाबला आईएनडीआई गठबंधन एवं एनडीए प्रत्याशियों के बीच

चारों सीटों पर 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं । चार सीटों पर मुख्य मुकाबला आईएनडीआई गठबंधन व एनडीए के प्रत्याशियों के बीच है। गया से एनडीए उम्मीदवार जीतराम मांझी है, तो वहीं आरजेडी के कुमार सर्वजीत हैं। जमुई से चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती के खिलाफ आरजेडी की अर्चना रविदास के बीच मुकाबला है। नवादा में आरजेडी के श्रवण कुशवाहा और एनडीए के विवेक ठाकुर की टक्कर है। वहीं औरंगाबाद में आरजेडी के अभय कुशवाहा और एनडीए के सुशील सिंह के बीच मुकाबला है।

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा/प्रभात

READ ON APP