Hero Image

Patna मुनचुन ने उगले अवैध हथियार खरीदने वाले सप्लायरों के नाम

बिहार न्यूज़ डेस्क सदर थाना के मझौलिया में मिनी गन फैक्ट्री के खुलासे के बाद कई खरीदार चिह्नित किए गए हैं. मझौलिया निवासी मैदीन और उसका पुत्र मुनचुन उर्फ मो. उमर इसको संचालित कर रखा था. उमर ने पुलिस को हथियार खरीदने वाले कई सप्लायरों के नाम बताए हैं.

शहर से गांव तक के अपराधी उससे हथियार खरीदते थे. उमर ने बताया कि उसकी फैक्ट्री से छोटे से लेकर बड़े आपराधिक गिरोह के सदस्य हथियार खरीदने आते थे.

पुसिल ने नामों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है. कई जगहों पर पुलिस टीम ने छापेमारी भी की है. हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. वहीं, पुलिस फरार मिनी गन फैक्ट्री के संचालक मैदीन की तलाश कर रही है. पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. उसके रिश्तेदारों के घर पर भी पुलिस ने दबिश बनाया है.

मिनी गन फैक्ट्री में बने हथियार को आपराधिक गिरोह खरीदते थे. पुलिस फरार फैक्ट्री संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

-राकेश कुमार, एसएसपी

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

READ ON APP