Hero Image

IPL 2024: ...और इन्हें T20 World Cup खेलना है, 19 गेंद में सिर्फ 16 रन की सुस्त पारी खेलकर आउट हो गए शुभमन गिल

अहमदाबाद: एक तरफ चयनकर्ता टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनने की माथापच्ची में लगे हैं तो दूसरी ओर ओपनिंग पोजिशन के प्रबल दावेदार शुभमन गिल का फ्लॉप फॉर्म जारी है। आईपीएल 2024 में रविवार को 17वें सीजन के 45वें मैच में शुभमन गिल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 19 गेंद में 16 रन की सुस्त पारी खेलकर आउट हो गए। वनडे में दोबरा शतक जमा चुके शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट हमेशा से सवालों के घेरे में रहा है।
टी-20 में वह पहली गेंद से हिट मारने वाले बल्लेबाज नहीं माने जाते। IPL 2024 में गिल की पिछली 5 पारियां
  • 16 (19) vs RCB
  • 6 (5) vs DC
  • 35 (29) vs PBKS
  • 8 (6) vs DC
  • 72 (44) vs RR
T2O WC में गिल की जगह पक्की नहींखेल की बढ़ती डिमांड और भारी प्रतिस्पर्धा के बीच ओपनिंग स्लॉट में शुभमन गिल की टक्कर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल सरीखे बडे़ नामों से है। वैसे भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए शुरुआती स्क्वॉड के ऐलान की समयमीया 1 मई है, जिसमें अब चंद दिन ही बचे हैं। 28 अप्रैल को बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की दिल्ली में मुलाकात हुई। सूत्रों की माने तो जल्द ही किसी भी वक्त भारतीय टीम की घोषणा कर दी जाएगी। इस सीजन शांत रहा है गिल का बल्ला
8 सितंबर 1999 को पंजाब में पैदा हुए शुभमन गिल इस सीजन में पहली बार गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं। मगर लगता है कि कप्तानी का दबाव सीधे-सीधे उनकी बल्लेबाजी पर फर्क डाल रहा। 2018 में केकेआर के लिए आईपीएल डेब्यू करने के बाद 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीद लिया। तब से वह जीटी का ही हिस्सा हैं। पिछले साल उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा 890 रन बनाए थे। मगर इस बार 10 मैच में 320 रन ही जोड़ पाए हैं। 2019 में वनडे और 2020 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद गिल को सबसे आखिरी टी-20 इंटरनेशनल खेलने का मौका मिला। 14 मैच में 25.76 की औसक एक शतक और एक अर्धशतक के साथ गिल 355 रन बना चुके हैं।

READ ON APP