Hero Image

विदेशी मुद्रा भंडार $2.28 अरब घटकर $640.33 अरब पर पहुंचा, कैसा पाकिस्तान का हाल?

नई दिल्‍ली: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 2.28 अरब डॉलर घटकर 640.33 अरब डॉलर रहा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार विगत कई सप्ताह तक बढ़ने के बाद 5.40 अरब डॉलर घटकर 643.16 अरब पर पहुंच गया था। यह पांच अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 648.56 अरब डॉलर के नए सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था।
19 अप्रैल को समाप्‍त हफ्ते के दौरान पाकिस्‍तान के विदेशी मुद्रा भंडार में भी गिरावट दर्ज की गई। यह 7.40 करोड़ डॉलर कम होकर 5.3 अरब डॉलर रह गया। FCA में बड़ी ग‍िरावट भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाले फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) 3.79 अरब डॉलर घटकर 560.86 अरब डॉलर रह गए। FCA किसी देश के केंद्रीय बैंक की ओर से विदेशी मुद्राओं (जैसे अमेरिकी डॉलर, यूरो, जापानी येन) के रूप में रखे गए वित्तीय परिसंपत्तियों का भंडार होता है।डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों (FCA) में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है।
गोल्‍ड र‍िजर्व में दर्ज की गई बढ़ोतरी रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान गोल्‍ड रिजर्व का मूल्य 1.01 अरब डॉलर बढ़कर 56.81 अरब डॉलर हो गया।रिजर्व बैंक ने बताया कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 4.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.03 अरब डॉलर रह गया।रिजर्व बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा भी 20 लाख डॉलर घटकर 4.63 अरब डॉलर रह गई।

READ ON APP